अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप के विवादित बयान पर हैरान हुए ट्रूडो, कनाडा को अमेरिका में विलय की दी सलाह 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। मगर इस दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को ऐसा ऑफर दे दिया, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो से कहा कि अगर 25 फीसदी टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को खतरा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दीजिए। भले ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात मजाक में कही। मगर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के मुंह से निकली इस बात के अपने मायने हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे मजाक के रूप में नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से मार-ए-लागो में मिले। यह मुलाकात ट्रंप के कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद हुई। डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो से कहा कि कनाडा ने 70 से अधिक देशों के अवैध अप्रवासियों समेत बड़ी मात्रा में ड्रग्स और लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देकर अमेरिकी सीमा को विफल कर दिया है। इसके बाद व्यापार घाटे पर बात हुई तो ट्रंप ने कहा कि कनाडा के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर से अधिक है।

उन्होंने कहा कि अगर कनाडा सीमा मुद्दों और व्यापार घाटे को ठीक नहीं करता है तो वह पद ग्रहण करने के पहले दिन से ही सभी कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।

बातचीत के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप से कहा कि वे टैरिफ नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि आपका देश तब तक जीवित नहीं रह सकता जब तक कि वह अमेरिका को 100 बिलियन डॉलर का चूना न लगा दे?

इसके बाद ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। ट्रंप की यह बात सुनकर जस्टिन ट्रूडो और अन्य लोग घबरा गए। हालांकि बाद में हंसने लगे। ट्रंप ने ट्रूडो से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री एक बेहतर पद है। मगर वे अब भी 51वें राज्य के गवर्नर बन सकते हैं।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button