मनोरंजन

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी आज, 650 करोड़ के वेन्यू में होगा विवाह

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. लेकिन आज वो वक्त आ गया है जब ये जड़ी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाएगी. 4 दिसंबर को ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. चैतन्य और शोभिता की शादी की पूरी हो चुकी हैं. इस शादी को खास बनाने के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं, जिस वेन्यू में दोनों शादी करने जा रहे हैं उसकी कीमत करीब 650 करोड़ बताई जा रही है.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है, जो हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 22 एकड़ में फैला है. अब तक इस स्टूडियो में 60 से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं. इस स्टूडियो में खासतौर पर टॉलीवुड की फिल्में बनती हैं. देश के सबसे बड़े स्टूडियो में अन्नपूर्णा स्टूडियो की गिनती की जाती है. एक रिपोर्ट की माने तो स्टूडियो की इस जमीन को चैतन्य के दादा नागेश्वर राव ने 1976 में खरीदा था.

650 करोड़ का शादी का वेन्यू

इस जमीन को नागेश्वर राव ने 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था. रिपोर्ट के अनुसार अन्नपूर्णा स्टूडियो की कीमत आज के हिसाब से 30 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई जा रही है, यानी पूरी जमीन का हिसाब लगाया जाए तो इसकी कीमत करीब 650 करोड़ तक होगी. इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि चैतन्य अपनी शादी के लिए अपने दादा का ‘पांचा’ पहनने वाले हैं, इस तरह से वो अपने खास दिन पर अपने दादा की मौजूदगी को महसूस करना चाहते हैं.

‘पांचा’ एक ट्रेडिशनल अटायर है जो आंध्र प्रदेश के कल्चर में काफी अहमियत रखता है. ये अक्सर दुल्हे शादियों में पहनते हैं. इसे दुल्हे के कुर्ते या शर्ट के साथ पहना जाता है. माना जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में घर-परिवार के साथ-साथ बेहद क्लोज फ्रेंड ही होंगे. रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन भी शिरकत कर सकते हैं.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button