खेल

ENG vs NZ 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड का दबदबा, न्यूजीलैंड की पारी 315 रन पर सिमटी

ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन अपनी घातक गेंदबाजी से धूम मचा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भी एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए खेल के पहले दिन तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसका टूटना काफी मुश्किल है। एटकिंसन ने जुलाई 2024 में इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू के बाद से ही एटकिंसन इस फॉर्मेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं।

एटकिंसन डेब्यू ईयर में 50+ विकेट
इसके साथ ही एटकिंसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने अपने डेब्यू ईयर में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। एटकिंसन अब तक इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 51 विकेट ले चुके हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज टैरी एल्डरमैन पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 1981 में अपने डेब्यू ईयर में 10 मैचों में 54 विकेट हासिल किए थे।

कप्तान लाथम ने खेली 63 रन की पारी
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी की, लेकिन टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को वापसी का मौका मिल गया। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लाथम ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 63 रनों की पारी खेली।

सैंटनर नाबाद 50 रन बनाकर क्रीज पर
इसके अलावा विल यंग और केन विलियमसन ने भी पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज क्रीज अपना समय नहीं बिता सके, लेकिन मिचेल सैंटनर ने जरूर मोर्चा संभाला हुआ है। सैंटनर खेल के पहले दिन नाबाद 50 रन बनाकर लौटे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए आखिरी जोड़ी अब क्रीज पर खड़ी है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button