मनोरंजन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, जाने 15वे दिन का कलेक्शन

वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ का सिनेमाघरों में रिलीज से पहले काफी बज था हालांकि बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. ये एक्शन थ्रिलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में फेल साबित हुई और इसी के साथ ये कमाई के मामले में भी पीछे रह गई. फिलहाल ‘बेबी जॉन’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बेहद नाजुक है चलिए यहां जानते हैं वरुण धवन स्टारर मूवी ने रिलीज के 15वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘बेबी जॉन’ ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी रूला देने वाली है. इस एक्शन थ्रिलर ने बस ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई की थी और दूसरे दिन ही ये दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई लाखों में सिमट कर गई और अब तो आलम ये है कि ये चंद लाख कमाने के लिए भी खूब संघर्ष कर रही है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो

‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ से खाता खोला था.
इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 36.4 करोड़ रुपये रहा.
वहीं 10वें दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की और 11वें दिन का कलेक्शन 75 लाख रुपये रहा.
12वें दिन ‘बेबी जॉन’ की कमाई 85 लाख रही और 13वें दिन का कारोबार 23 लाख रुपये रहा.
14वें दिन ‘बेबी जॉन’ ने 22 लाख का कलेक्शन किया.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 15वें दिन 20 लाख की कमाई की है.
इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 39.15 करोड़ रुपये हो गई है.

‘बेबी जॉन’ 15 दिन बाद भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. दरअसल इस फिल्म का सारा खेल एक महीने पुरानी पुष्पा 2 ने बिगाड़ दिया है. पुष्पा 2 के आगे ये पूरी तरह घुटने टेक चुकी है. यहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 35 दिन बाद भी करोड़ो में कमाई कर रही है वहीं ‘बेबी जॉन’ के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो गया है. वरुण धवन स्टारर फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और ये 50 करोड़ तो दूर 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वहीं अब 10 जनवरी को सिनेमाघरों में राम चरण की गेम चेंजर रिलीज हो रही है. जिसके बाद ‘बेबी जॉन’ पर्दे से ही उतरती नजर आ रही है.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button