मध्य प्रदेशराज्य

मप्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होगा दिलचस्प

भोपाल । मप्र में भाजपा जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर जिस तरह खींचतान मची है उससे लग रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की रेस दिलचस्प होने जा रही है। क्योंकि जिला अध्यक्षों के लिए पहले से खींचतान मची है। ऐसे ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समीकरण बैठाए जा रहे हैं। कई कद्दावर नेताओं के नाम रेस में हैं। इस पद का इतिहास बताता है कि 1980 के बाद से सात बार मालवा क्षेत्र के नेता अध्यक्ष बने। इनमें सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, विक्रम वर्मा जैसे नेता शामिल हैं।
चार बार ग्वालियर-चंबल के नेताओं को मौका मिला। नरेंद्र सिंह तोमर दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे। ऐसे ही महाकौशल से दो और मध्य क्षेत्र से एक बार शिवराज सिंह प्रदेश अध्यक्ष रहे। हालांकि बुदेलखंड और विंध्य के नेताओं की किस्मत साथ नहीं दे रही है। इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र के नेताओं की प्रदेश अध्यक्ष बनने की हसरत अभी तक अधूरी रही है। इसीलिए जब भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ शुरू होती है, तब-विंध्य और बुदेलखंड के नेता दबी जुबान से इस बात को कहते रहते हैं कि आखिर हमारा नंबर कब आएगा। इस बार ‘कौन सी युक्ति से नियुक्ति’ होगी इसके लिए भोपाल से दिल्ली तक समीकरण बैठाए जा रहे हैं। 1980 के बाद दो बार ऐसा भी हुआ है जब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। 1990 से 1994 तक रायगढ़ के लखीराम अग्रवाल और 1997 से 2000 तक नंदकुमार राय अध्यक्ष रहे। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार 58 माह से पद पर हैं। इससे पहले 50 माह तक पटवा दूसरे कार्यकाल में 12 जनवरी 1986 से 8 मार्च 1990 तक अध्यक्ष रहे।
अविभाजित मप्र में इन्हें मिला अवसर
1980 के बाद दो बार ऐसा भी हुआ है जब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। 1990 से 1994 तक रायगढ़ के लखीराम अग्रवाल और 1997 से 2000 तक नंदकुमार राय अध्यक्ष रहे।
वीडी का रेकॉर्ड
मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार 58 माह से पद पर हैं। इससे पहले 50 माह तक पटवा दूसरे कार्यकाल में 12 जनवरी 1986 से 8 मार्च 1990 तक अध्यक्ष रहे।
किस क्षेत्र से कितने नेताओं को मिला मौका
अध्यक्ष जिला क्षेत्र कार्यकाल
सुंदरलाल पटवा मंदसौर मालवा 5 दिसं. 1980-30 नवं. 1983
कैलाश जोशी देवास मालवा 1 दिसं. 1983-31 मार्च 1985
शिवप्रसाद चेनपुरिया जबलपुर महाकौशल 1 अप्रेल 1985-11 जन. 1986
सुंदरलाल पटवा मंदसौर मालवा 12 जन. 1986-8 मार्च 1990
लक्ष्मीनारायण पांडे रतलाम मालवा 14 जून 1994-8 नवं. 1997
विक्रम वर्मा धार मालवा 12 जु. 2000-26 अग. 2002
कैलाश जोशी देवास मालवा 27 अग. 2002-16 मई 2005
शिवराज सिंह विदिशा मध्य 16 मई 2005-17 फर. 2006
सत्यनारायण जटिया उज्जैन मालवा 27 फर.2006-21 नवं. 2006
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर ग्वालियर 22 नवं. 2006-7 मई 2010
प्रभात झा ग्वालियर ग्वालियर 8 मई 2010-15 दिसं. 2012
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर ग्वालियर 16 दिसं. 2012-16 अग. 2014
नंदकुमार चौहान खंडवा निमाड़ 16 अग. 2014-4 जन. 2016
नंदकुमार चौहान खंडवा निमाड़ 4 जन. 2016-18 अप्रेल 2018
राकेश सिंह जबलपुर महाकौशल 18 अप्रे. 2018-15 फर. 2020
वीडी शर्मा मुरैना चंबल 15 फर. 2020 से लगातार

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button