मनोरंजन

दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस ₹66,000 करोड़ की मालकिन, लेकिन नहीं दी 1 भी हिट फिल्म

Jamie Gertz: अक्सर दुनिया के रईस एक्टर के बारे में तो खूब बातें होती हैं. लेकिन हम लेकर आए हैं आज दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में. जिन्होंने अपने करियर में एक भी हिट नहीं दी लेकिन बेशुमार दौलत और नाम खूब कमाया. इनके आगे दीपिका-आलिया कुछ नहीं हैं. बल्कि रिहाना, सेलेना और टेलर स्विफ्ट जैसी पॉपस्टार भी फेल हैं. तो चलिए मिलवाते हैं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस से. इतना ही नहीं, जैमी गर्ट्ज की नेटवर्थ अन्य तीन सबसे अमीर एक्ट्रेस की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है. दूसरे नंबर पर टेलर स्विफ्ट हैं जिनके पास $1.6 बिलियन तो तीसरे नंबर पर रिहाना हैं जिनके पास $1.4 बिलियन की दौलत हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सेलेना गोमेज ($1.3 बिलियन) हैं.

इस धरती पर सबसे अमीर एक्टर की बात हो तो वह हैं टायलर पेरी. वह 1.4 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. अपना स्टूडियो है और कई हिट फ्रेंचाइजीअपने नाम कर चुके हैं. अगर दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस तो एक्टर से भी रईस हैं. बल्कि 5 गुना ज्यादा. तो चलिए बताते हैं आखिर वह कैसे इतनी अमीर बनी. तो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस का नाम है जैमी गर्ट्ज. वह एक अमेरिकी एक्ट्रेस से एंटरप्रेन्योर बनी हैं. वह दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जो एक्टर पर भी भारी पड़ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जैमी गर्ट्ज की नेटवर्थ 8 बिलियन डॉलर (करीब 66 हजार करोड़ रुपये) हैं.

अगर भारत की बात की जाए तो सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला हैं. वह टॉप 10 में भी इकलौती एक्ट्रेस हैं जो सबसे अमीर हीरोइनों में शामिल होती हैं. हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 550 मिलियन डॉलर हैं. जिन्होंने एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी हाथ अजमाया है और खूब नेम-फेम कमाया है. जैमी गर्ट्ज शिकागो से आती हैं. 1965 में उनका जन्म हुआ. उन्होंने 80 के दशक में करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म 'एंडलेस लव' थी. फिर आगे चलकर उन्होंने रॉबर्ट डाउनी के साथ फेम हासिल किया. लेकिन बतौर लीड जैमी गर्ट्ज़ को कभी बॉक्स ऑफिस की दुनिया में सफलता नहीं मिली. उनकी कोई भी बतौर लीड फिल्म हिट नहीं हुई है.

जैमी गर्ट्ज़ ने 90 के दशक में ट्विस्टर और एली मैकबील जैसी पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. आखिरी टीवी शो डिफिल्ट पिपल था तो वह आखिरी बार 2022 में 'आई वॉन्ट यू बैक' में बतौर कैमियो देखा गया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1989 में टोनी रेस्लर के साथ शादी की. अब दोनों के तीन बच्चे हैं. अक्सर लोग सवाल करते हैं कि फिल्मी करियर हिट नहीं हुआ तो वह दुनिया की रईस एक्ट्रेस कैसे बन गई. तो इसके पीछे उनके हसबैंड का हाथ भी हैं. वह अमेरिका का अरबपति बिजनेसमैन हैं. शादी के बाद रेसलर ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट की शुरुआत की. कपल ने कई स्पोर्ट्स टीम में भी निवेश किया हुआ है. दोनों की खुद की मिल्वौकी ब्रुअर्स बेसबॉल टीम भी है. तो वह अटलांटा हॉक्स के भी सह-मालिक हैं. साल 2010 में जैमी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी लाइम ऑर्चर्ड प्रोडक्शन की शुरुआत की.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button