राज्य

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए DMRC ने मेट्रो सेवा में किया बदलाव, सुबह 4 बजे से शुरु होगी मेट्रो

दिल्ली: दिल्ली में 5 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को ध्यान रखते हुए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से बड़ी पहल की गई है. दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के लिए मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी. दिल्ली मेट्रो से जारी बयान में बताया कि सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

क्यों लिया गया है ये फैसला?
DMRC के बयान में कहा गया, "दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव और 8 फरवरी को मतगणना के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह चार बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें." इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी 5 और 6 फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी.

कब से कब चलेगी मेट्रो?
बयान के मुताबिक रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है.

सड़कों पर की गई है तैनाती
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के लिए, दिल्ली यातायात पुलिस ने द्वारका, बिजवासन, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला, पालम, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, सुल्तानपुर माजरा, देवली, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, जंगपुरा, कालका जी, तुगलकाबाद और ओखला के मतदान केंद्रों पर पार्किंग की सुविधा प्रदान करने सहित सड़कों पर उचित तैनाती की है.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button