छत्तीसगढ़

CG CRIME : अवैध शराब तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई: पुलिस ने ढाबा संचालक समेत 4 आरोपी को किया गिरफ्तार…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जीपीएम पुलिस जिले में अवैध शराब तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। साइबर सेल जीपीएम और थाना गौरेला पुलिस ने आज मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही 187 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में गौरेला निवासी मिलेनियम ढाबा संचालक भी शामिल है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। साइबर सेल और थाना गौरेला पुलिस की टीम ने Eco कार नम्बर CG12 BC 9212 को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन से कुल 187.020 लीटर मध्यप्रदेश ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की योजना थी। गौरेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 34(2), 59(a) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार तथा थाना गौरेला से सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक संतोष बंजारे की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी।

गिरफ्तार आरोपी :-

तेज राम राठौर (पिता: स्व. पोषण लाल राठौर, उम्र: 45 वर्ष), निवासी ग्राम सिवनी, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
शैलेंद्र राठौर (पिता: मिसम राठौर, उम्र: 20 वर्ष), निवासी ग्राम उमरिया, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
प्रदीप राठौर (पिता: कमल सिंह राठौड़, उम्र: 19 वर्ष), निवासी ग्राम उमरिया ठाकुर दाई, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
गौरव विश्वकर्मा (पिता: देव शरण विश्वकर्मा, उम्र: 35 वर्ष), निवासी मडना वार्ड न.13, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button