पूर्व मंत्री मोतीलाल दवे के बेटे और पोते की गुंडागर्दी, होटल में CEO से मारपीट, FIR दर्ज

रतलाम
रतलाम जिले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोतीलाल दवे के बेटे संजय दवे और उनके दोनों पुत्रों बिट्टू दवे व मानस दवे पर होटल में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। यह विवाद धामनोद स्थित प्रेम वाटिका होटल में गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब परिवार सहित खाना खाने पहुंचे दवे परिवार ने टेबल को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, होटल में टेबल न मिलने पर संजय दवे और उनके बेटों ने होटल के सीईओ राजेश पाटीदार से बहस शुरू कर दी। सीईओ ने उन्हें समझाया कि अन्य ग्राहक पहले से बैठे हैं, इसलिए कुछ देर इंतजार करें, लेकिन उन्होंने बड़ी टेबल खाली करवाने की जिद की। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान संजय दवे ने काउंटर पर रखी पीओएस मशीन फेंक दी, जबकि बिट्टू और मानस ने राजेश पाटीदार को पकड़कर पीटा। पूरा वाकया होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
परिवार के साथ गए थे खाना खाने
पुलिस के अनुसार संजय दवे और उनके पुत्र सहित परिवार के साथ धामनोद स्थित प्रेम वाटिक होटल में खाना खाने के लिए गुरुवार की रात को गए थे। इन लोगों ने वहां जाने के बाद संजय दवे और उनके पुत्रों बिट्टू और मानस दवे ने काउंटर पर आकर बताया कि उन्हें टेबल नहीं मिली है तो परिवार को कहां बैठाएं। होटल के सीईओ राजेश पाटीदार ने बताया कि उन्हें कहा कि वे टेबल की व्यवस्था कर रहे हैं थोड़ा इंतजार कर लें। उनका कहना था कि जो सामने टेबल लगी है उस पर जो लोग बैठे हैं उन्हें उठाएं और हमें वह टेबल दें। सीईओ ने मना करने पर बहस करने लगे।
सैलाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संजय दवे, बिट्टू दवे और मानस दवे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
ग्राहक को उठाने पर अड़े थे संजय
उन्हें समझाने का प्रयास किया कि किसी ग्राहक को टेबल से उठा नहीं सकते, परंतु ये लोग नहीं माने और कहने लगे हमें उसी बड़ी टेबल पर ही फैमिली के साथ बैठना है। राजेश ने इंतजार करने को कहा। इस पर संजय और उनके बेटे बिंडू व मानस गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। संजय ने काउंटर पर लगी पीओएस मशीन उठाकर फेंक मारी। बचने के लिए पीछे के कमरे में जाने लगा तो बिट्टू ने आकर पकड़ा और एक तरफ ले जाकर मारपीट करने लगा। उसके पीछे मानस भी आया और उसने भी मारपीट की। पुलिस ने राजेश की तरफ से इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।



