छत्तीसगढ़

देश की एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कोरबा में ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन…

रायपुर: देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर कल कोरबा नगर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन 15 ब्लॉक सरदार पटेल सामुदायिक भवन व परिसर से प्रारंभ होकर कोसाबाड़ी चौक स्थित निर्मला कान्वेंट स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।

देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के प्रतीक सरदार पटेल की स्मृति में निकाली गई इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर श्री अजीत वसंत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, युवाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहें और वंदे मातरम् के उद्घोष से शहर का वातावरण देशभक्ति से गुंजायमान रहा।

यूनिटी मार्च सरदार वल्लभभाई पटेल परिसर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख चौक ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी पूर्व चौक, अटल परिसर-विवेकानंद उद्यान, घंटाघर चौक, सुभाष चौक होते हुए कोसाबाड़ी चौक तक पहुँची। यूनिटी मार्च के शुभारंभ के दौरान अतिथियों ने पहले सरदार वल्लभभाई पटेल जी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इसके बाद मार्च आगे बढ़ी और ढोढ़ीपारा विवेकानंद उद्यान के पास अटल परिसर में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, घण्टाघर चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुभाश चौक निहारिका में नेताजी सुभाषचंद्र बोस और कोसाबाड़ी चौक में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश के साथ शहर में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा

कोसाबाड़ी में कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लौहपुरूष सरदार पटेल के देश निर्माण में उनके बहुमुल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। देश के आजादी के बाद देशी रियासतों के भारत में विलयीकरण की जटिल जिम्मेदारी को उन्होंने अपनी सूझ-बुझ एवं अडिग कार्यकुशलता से संपन्न किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद, जूनागढ़, कश्मीर और भोपाल जैसी रियासतों को भारत में विलय कर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र में आस्था दिखाते हुए भारतीय संघ में शामिल होने वाला पहला रियासत रायगढ़ था जहां उनके पूर्वज ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर भारत में एकीकरण की सहमति दी। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास, नक्सलवाद के उन्मूलन और 2047 तक विकसित व आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में चल रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आम नागरिकों से देश की एकता, अखण्डता को बनाए रखने एवं देश के विकास में अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं श्री गोपाल मोदी ने भी सरदार पटेल के योगदानों को नमन करते हुए देश को आत्मनिर्भर और स्वदेशी पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने भी संबोधित किया।

लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तक निकली रैली में शहरवासियों का उत्साह देखने लायक था। स्कूली विद्यार्थियों ने देश के महानायकों का रूप धरकर देशभक्ति का परिचय दिया। मार्ग में जगह-जगह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और नृत्य कार्यक्रमों से वातावरण उल्लासमय बना रहा। इस दौरान विद्यार्थी महापुरूषों के वेशभूषा में नजर आएं। विद्याार्थयों ने रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया।

इस अवसर पर सभापति नगर पालिक निगम श्री नूतन सिंह ठाकुर, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रेमलता यादव, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी, स्कउट-गाइड, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button