अंतर्राष्ट्रीय

SpaceX पर जुर्माना, भड़के मस्क; बोले- बोइंग से कुछ नहीं कहा, हमें कर रहे परेशान…

सुनीता विलियम्स को वापस लाने जा रही स्पेसएक्स पर अमेरिका की फेडरल एविऐशन ऐडमिनिस्ट्रेशन ने जुर्माना लगाया है।

इस जुर्माने पर भड़कते हुए एलन मस्क ने लिखा कि एफएए हमारी छोटी-छोटी बातों पर भी हमारे ऊपर भारी जुर्माना लगा रहा है, जबकि यही अंतरिक्ष यात्रियों को खतरों में डालने के लिए बोइंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने उन चीजों को लेकर हमारे ऊपर जुर्माना लगाया है, जिसका सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि नासा ने बोइंग के स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्षयात्रियों की वापसी के लिए असुरक्षित माना, उन्होंने हमें वापस लाने की जिम्मेदारी दी लेकिन एफएए बोइंग पर जुर्माना लगाने की बजाय हमारे ऊपर जुर्माना लगा रहा है।

मस्क ने कहा कि अब बहुत हो गया। हम बेहतर काम कर रहे हैं इसके बाद भी हमें लगातार जुर्मानों का सामना करना पड़ रहा है।

स्पेसएक्स के डेविड हैरिस द्वारा लिखे गए लैटर को पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा कि हैरिस ने पत्र लिख कर एफएए की देखरेख करने वाली समितियों को अपनी परेशानी बताई है। इस पत्र में हमने कंपनी की आपत्तियों और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है।

FAA ने रखा है 633,009 डॉलर के जुर्माने का प्रस्ताव

FAA ने स्पेसएक्स के खिलाफ 633,009 डॉलर के जुर्माने का प्रस्ताव रखा है। एफएए की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि 2023 में अपनी दो लॉन्च के दौरान स्पेसएक्स लाइसेंस आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहा था।

इसलिए 17 सितंबर को हमनें अपनी पूरी कानूनी व्यवस्थाओं का पालन करते हुए इसके खिलाफ जुर्माने का प्रस्ताव दिया था।

The post SpaceX पर जुर्माना, भड़के मस्क; बोले- बोइंग से कुछ नहीं कहा, हमें कर रहे परेशान… appeared first on .

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button