मनोरंजन

अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के निर्देशक पर साधा निशाना, कहा….

अमीषा पटेल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2000 में राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना… प्यार है' से की थी. इसके बाद 2001 में वो अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर' में सनी देओल के साथ नजर आईं. फिल्म में उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था, जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. ये उनकी दूसरी फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. 

22 साल बाद 2023 में इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' रिलीज हुआ. इस फिल्म में अमीषा सकीना के किरदार में नजर आईं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म में उनके किरदार को एक बार फिर दर्शनों ने बेहद प्यार दिया. हालांकि, इस फिल्म में अमीषा को उतना फेम नहीं मिल पाया, जितना फिल्म के पहले पार्ट 'गदर' में मिला था. इसको लेकर एक्ट्रेस कई बार अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं. अब एक बार फिर से वही बहस छिड़ गई है. 

हाल ही में अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने अमीषा पटेल को समझाया और इसके लिए राजी किया, जिसको लेकर अमीषा ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अनिल ने कहा कि ''गदर 2' में अमीषा को उतनी अहमियत नहीं मिली, जितनी गदर 1 में थी. वो उम्र और समय को ठीक से समझ नहीं पाईं. जब आप जीते की मां हैं, तो स्वाभाविक रूप से बहू की सास भी बनना होगा. गदर 1 में उनके पास स्क्रीन पर काफी समय था'.

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अब अपने किरदार की नेचुरल प्रगति और उम्र को अपनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया'. अनिल शर्मा की इस बास पर अमीषा पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि वे किसी भी फिल्म में सास का किरदार नहीं निभा सकतीं, चाहे उन्हें इसके लिए 100 करोड़ रुपये ही क्यों न दिए जाएं. अनिल शर्मा ने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में 'मदर इंडिया' में मां का किरदार निभाया था. उन्होंने कहा, 'आप परिश्रम कर रही हैं, लेकिन एक कलाकार के तौर पर ये जिम्मेदारी निभानी पड़ती है'. 

उन्होंने आगे कहा, 'नरगिस ने भी कम उम्र में मां का किरदार किया था'. इसके जवाब में अमीषा ने लिखा, 'प्रिय अनिलजी, ये केवल एक फिल्म है, असल जिंदगी नहीं. इसलिए, मुझे ये तय करने का अधिकार है कि मैं क्या करना चाहती हूं. मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन 'गदर' या किसी भी फिल्म में सास का रोल कभी नहीं करूंगी, चाहे मुझे इसके लिए 100 करोड़ रुपये ही क्यों न मिलें'. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स और एक्ट्रेस के फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं. 

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button