राज्य

पूर्णिया में भयानक सड़क हादसा: पिकअप वैन ने 11 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

पूर्णिया: पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में एक पिकअप वैन ने 11 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस हादसे में एक महिला समेत कुल 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस भयंकर सड़क हादसे से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, तरौनी की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक से ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. सभी लोगों को रौंदते हिए पिकअप वैन निकल गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ पाता तब तक हादसा हो चुका था.

दरअसल, डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक हल्ला कर रहा था, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. गांव के कुछ लोगों ने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां से जाओ, यहां हल्ला गुल्ला मत करो. इसी में विवाद काफी बढ़ गया और सनकी शराबी युवक वहां से अपने घर गया और घर पर जाकर अपना पिकअप वैन स्टार्ट किया, उसे फूल स्पीड में लेकर आया और सड़क किनारे जो भी मिला उसे रौंदते हुए वहां से भाग निकला. 

घटना के बाद डोकवा गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया. जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी,अखिलेश मुनि, अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button