मध्य प्रदेशराज्य

श्रीराम तिवारी बने सीएम के सांस्कृतिक सलाहकार, विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

भोपाल: राज्य शासन ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सांस्कृतिक सलाहकार नियुक्त किया है। डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही तिवारी उनके सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।

Transfer Order Mantralaya Services page 0001

सामान्य प्रशासन विभाग के कार्मिक सचिव के नाम से जारी आदेश के अनुसार श्रीराम तिवारी को वर्तमान कार्य के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार का कार्यभार भी सौंपा गया है। तिवारी ने साहित्य, भारतीय प्राच्यविद्या, कला, सिनेमा और स्वराज पर आधारित 100 से अधिक पुस्तकों का संपादन एवं प्रकाशन किया है। तिवारी इससे पहले संस्कृति निदेशक रह चुके हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सलाहकार का पद भी संभाल चुके हैं।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button