छत्तीसगढ़

अद्भुत पहल: दुर्घटनाओं से बचाने के लिए मवेशियों को पहना रहे रिफ्लेक्टिव कालर

रायपुर: स्ट्रे कीपर्स-एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ने कई स्थानीय पशु कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी स्वर्गीय रतन टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में रिफ्लेक्टिव कॉलर (रेडियम) अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य आवारा मवेशियों और कुत्तों को रिफ्लेक्टिव कॉलर पहनाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था, ताकि रात में वाहनों को वे दिखाई दे सकें। निदेशक डॉ. दीपशिखा का कहना है कि आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में हर मिनट एक मौत दुर्घटनाओं के कारण होती है, अंधेरे में वाहन की लाइट पड़ते ही यह रेडियम पट्टा चमकने लगेगा, चालक मवेशियों को देख सकेगा और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस अभियान के तहत 300 कुत्तों और 300 गायों को रिफ्लेक्टिव कॉलर पहनाए गए। 

रतन टाटा की जयंती पर आयोजित रिफ्लेक्टिव कॉलर अभियान

टाटीबंध, रिंग रोड 3 बिलासपुर हाईवे, नया रायपुर, सेजबहार धमतरी रोड और आरंग हाईवे समेत कई जगहों पर जाकर पशुओं को खुद कॉलर पहनाए। इस अभियान में निदेशक डॉ. अवंतिका ने भी भाग लिया और आसपास के लोगों को इसका महत्व समझाते हुए बताया कि इस पहल से मनुष्य और पशु दोनों की जान बच सकती है।

कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए बोरी बिस्तर वितरित किए गए

कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए बोरी बिस्तर और ड्रम बिस्तर निःशुल्क वितरित किए गए, जो विशेष रूप से पिल्लों के लिए उपयोगी साबित हुए। इस वितरण को स्वयंसेवकों का भारी समर्थन मिला, जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। डॉ. मोनिका का कहना है कि सड़क पर पशुओं की स्थिति बहुत दयनीय है, वे गर्मी, बारिश, ठंड में भूखे-प्यासे भटकते हैं। हम सभी को मिलकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, यह हमारी जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम रायपुर के सभी पशु कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों को उजागर करता है, जो आवारा पशुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और समुदाय से ऐसी नेक पहल का समर्थन करने की अपील की।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button