छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल अंबिकापुर को रक्त घटक निर्माण की स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती…

रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में एक बहुप्रतीक्षित और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ (Food & Drugs Administration, C.G.) द्वारा जारी आदेश के तहत जिला अस्पताल अंबिकापुर स्थित ब्लड सेंटर को रक्त के विभिन्न घटकों के निर्माण एवं उपयोग की आधिकारिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जारी एंडोर्समेंट लेटर के अनुसार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला अस्पताल अंबिकापुर (जिला सरगुजा) के नाम से संचालित ब्लड सेंटर को अब पैक्ड रेड सेल्स (Packed Red Cells), फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा (FFP), प्लेटलेट कंसन्ट्रेट एवं क्रायोप्रेसिपिटेट जैसे महत्वपूर्ण रक्त घटकों को तैयार करने एवं उपयोग करने की अनुमति प्राप्त हो गई है।

जिला अस्पताल अंबिकापुर को रक्त घटक निर्माण की स्वीकृति

यह स्वीकृति सरगुजा संभाग के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सा संस्थान में उपचार हेतु आने वाले गंभीर रोगियों, आपातकालीन मामलों, शल्य चिकित्सा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। अब मरीजों को आवश्यक रक्त घटकों के लिए अन्य जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय पर उपचार संभव हो सकेगा और जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

जिला अस्पताल अंबिकापुर को मिली यह उपलब्धि न केवल सरगुजा संभाग की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button