राज्य

विजय गोयल ने आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के बयां पर सख्त आपत्ति जताई

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के बयां पर सख्त आपत्ति जताई हैं राघव चड्डा ने अपने बयांन में दिल्ली नगर निगम के सभी पार्षदों को चोर और भ्रष्ट कह दिया है राघव चड्डा ने कहा पांच साल में पार्षद भी कमा लेता है और अरविन्द केजरीवाल के पास आज तक अपना एक माकन भी नहीं हैं। गोयल ने कहा केजरीवाल 6 महीने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहकर आये है अभी बरी भीं नहीं हुए है दिल्ली की जनता उनको शराब घोटाले में भ्रष्टाचार का दोषी मानती है और जनता ने यह लोकसभा में सातों सीटे बीजेपी को जीता कर साबित कर दिया हैं यह रायशुमारी भी केजरीवाल ने करवाई थी। गोयल ने कहा इन्ही अरविन्द केजरीवाल ने अपने सभी इनकम टैक्स ऑफिसर्स साथियों को यह कहकर चोर बता दिया कि मैं चाहता तो टैक्स अफसर के रूप में करोडो रुपये कमा सकता था। गोयल ने कहा अरविन्द केजरीवाल साहब आपने इनकम टैक्स में नहीं कमाए तो आपने राजनीती में मुख्यमंत्री बनकर कमा लिए।
गोयल ने कहा आम आदमी पार्टी के पार्षद अगर भ्रष्ट हैं तो वे ऊपर भी जरूर पैसा पहुंचते होंगे। गोयल ने कहा अगर आम आदमी पार्टी  के पार्षदों में अगर जरा भी शर्म है तो उनको राघव चड्डा और केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन करना चाहिए।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button