छत्तीसगढ़

7 अक्टूबर को चंदा देवी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ

बलौदाबाजार

नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना को लेकर बलौदाबाजार के पूर्व विधायक स्व बंशराज तिवारी की तरफ से अपनी स्व पत्नी के नाम सन् 2001 में  स्थापित चंदा देवी हॉस्पिटल लगातार क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देते आ रहा है. वहीं अब इसमें विस्तार करते हुए जिले सहित प्रदेश वासियों को 180 बिस्तर से युक्त और अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सुविधा देने जा रहा है, जिसका शुभारंभ 7 अक्टूबर को होने जा रहा है.

डॉ. प्रमोद तिवारी क्षेत्र के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक
अपने माता पिता की आज्ञा को शिरोधार्य कर चंदा देवी हॉस्पिटल का एक छोटे से कमरे मे सन 2001 से संचालन कर क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया वही अब इसको आगे बढा़ते  हुए उनके पुत्र और पुत्रवधु डॉ. नितिन और डॉ. गीतिका शंकर तिवारी ने आगे बढाया और एक राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा का लाभ क्षेत्र सहित राज्य वासियों को देने जा रहे हैं. जो 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा.

इस संबंध में चंदा देवी हॉस्पिटल के संचालक  डॉ. प्रमोद तिवारी सर्जन लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन और गीतिका शंकर तिवारी ने बताया कि हमारे बाबुजी  स्व बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करने लगातार प्रयास किया जाता रहा है और अब हम इसमें एक कदम और बढाते हुए  स्वास्थ्य सेवा का विस्तार कर रहे हैं. जिला मुख्यालय का यह  चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल अब अपने नए स्वरूप में अत्याधुनिक मशीनों ,विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल और कार्डियक सेंटर के नए परिसर का शुभारंभ 7 अक्टूबर सोमवार को करने जा रहे है जिसमें मरीजों को बलौदाबाजार में ही हृदय रोग कैथ लेब एंजियोप्लास्टी एंजियोग्राफी मस्तिष्क रोग केन्सर कीमो थेरेपी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हेपा फिल्टर युक्त मॉड्यूलर आईसीयू एनआई सीयू ऑपरेशन थियेटर डायलिसिस आईवीएफ एमआर आई जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध होगा और साथ ही मरीजों को शासन द्वारा और विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय लाभ प्रदान किये जायेंगे.

इसका शुभारंभ  उद्घाटन समारोह पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य और स्वास्थ्य मंत्री डॉ श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा साथ ही विशिष्ठ अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और बलौदाबाजार विधायक और राजस्व खेलकूद युवा कल्याण और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल कसडोल विधायक संदीप साहू भाटापारा विधायक इंद्र साव पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक और पूर्व नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े पूर्व विधायक जनकराम वर्मा पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार चितावर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद सुरेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम शैलेशनीतिन त्रिवेदी और नगर समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.

डॉ. नितिन तिवारी ने आगे कहा कि 24 घंटे की निरंतर  बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा के संकल्पों के  साथ हम हमारे नगर, जिले, के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र और राज्य वासियों को सेवा देंगे और हमारे बाबुजी स्व पंडित बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ायेंगे.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button