मध्यप्रदेश का बजट इस बार आधुनिक बजट होगा। यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। जिसमें विकास और जनकल्याण पर जोर दिया जाएगा।
राज्य के बजट की तैयारी से संबंधित एक प्रस्तुति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) शामिल हुए. जिसमें प्रस्तुतिकरण में विकास, कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों आदि के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
इस साल भी बजट में आदिवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देना हमारी प्राथमिकता होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 48 हजार करोड़ से ज्यादा क्राउन खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भारत सरकार के बजट में प्रावधानों का अधिक से अधिक उपयोग हो। प्रदेश में चार टूरिस्ट सर्किट बनेंगे। इस पर वित्तीय वर्ष में 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र एक महीने तक चलेगा. बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. हालांकि शनिवार-रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल के अंत में चुनाव हैं।