शिक्षा एवं रोजगार
Trending

Career Tips: इंटरनेशनल रिलेशन में हो सकता हे बेहतर करियर स्कोप, जानें किस कोर्स रहेगा बेस्ट करियर

A Career In International Relations

आज के समय में जिस तरह सभी देश एक दूसरे से राजनीतिक व आर्थिक तौर पर जुड़े हैं, उससे इंटरनेशनल रिलेशन काफी अहम हो गया है। आप इस क्षेत्र में बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं। इंटरनेशनल रिलेशन अलग-अलग देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को परिभाषित करता है। पहले इंटरनेशनल रिलेशन का अध्ययन सिर्फ राजनीतिक इतिहास तक ही सीमित था लेकिन अब इसमें राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, विदेश नीति, एंथ्रोपोलॉजी और समाजशास्त्र जैसे विषयों को शामिल किया जाने लगा है। आज के समय में इंटरनेशनल रिलेशन में राजनीतिक क्षेत्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार तक करियर के कई अवसर उपलब्ध हैं। जिसके कारण आप इस क्षेत्र में न केवल अच्छा सेलरी पैकेज ले सकते हैं, बल्कि बेहतरीन करियर भी बना सकते हैं।

क्‍या है इंटरनेशनल रिलेशन (What is International Relation)

इंटरनेशनल रिलेशन विभिन्न देशों के बीच संबंधों का अध्ययन है, साथ ही साथ सम्प्रभु देशों, अंतर-सरकारी संगठनों, अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका का भी अध्ययन है। इंटरनेशनल रिलेशन का फील्ड स्टूडेंट्स को करियर की विस्तृत संभावनाओं से परिचय करवाने के साथ उन्हें दुनिया को देखने और समझने का मौका भी प्रदान करता है। इस क्षेत्र में करियर के माध्यम से आप किसी देश के विदेशी मामलों में योगदान दे सकते हैं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, समझौतों में शामिल हो सकते हैं और देश के फैसलों में भी भागीदारी निभा सकते हैं।

कोर्स के लिए जरूरी योग्‍यता (Required qualification for the course)

अगर आप इंटरनेशनल रिलेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा आपको राजनीति विज्ञान व मानविकी विषय के साथ पास करना होगा। हालांकि, जिन छात्रों ने मानविकी का विकल्प नहीं चुना है, वे भी इंटरनेशनल रिलेशन का कोर्स कर सकते हैं। आम तौर पर, छात्र राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं और फिर पोस्‍ट-ग्रेजुएशन इंटरनेशनल रिलेशन में करते हैं। वहीं अगर आप अपना ग्रेजुएशन इंटरनेशनल रिलेशन में करना चाहते हैं, तो कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो इस कोर्स की सुविधा देते हैं।

इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन (Graduation in International Relations)

ग्रेजुएशन इन इंटरनेशनल रिलेशन उन छात्रों के लिए बेहतरीन कोर्स है जो विभिन्न देश के आर्थिक और राजनीतिक रूप से जुड़ाव को समझना चाहते हैं। ग्रेजुएशन में छात्रों को इंटरनेशनल इकोनॉमी, नेशनल और इंटरनेशनल इतिहास, यूरोपीय समाजों के समाजशास्त्र से लेकर वैश्विक और तुलनात्मक राजनीति का अध्‍ययन कराया जाता है। ये विषय हमारे देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को प्रभावित करने वाली राजनीतिक गतिशीलता का पता लगाने में मदद करते हैं। ग्रेजुएशन का कोर्स 3 साल का होता है। ग्रेजुएशन आप हरियाणा के अशोक यूनिवर्सिटी से बीए इन हिस्ट्री एंड इंटरनेशनल रिलेशन में करने के अलावा गुजरात के आईएलएसएएसएस (ILSASS) से बीए इन पॉलटिक्‍स एंड इंटरनेशनल रिलेशन में व जिंदल स्‍कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स हरियाणा से बीए ऑनर्स इन ग्‍लोबल अफेयर्स में कर सकते हैं।

पोस्‍ट ग्रेजुएशन (Post Graduation)

इंटरनेशनल रिलेशन में अगर आप पोस्‍ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपको यहां कोर्स करने के लिए कई सब्‍जेक्‍ट मिल जाएंगे। इसमें इंटरनेशनल रिलेशन, इंटरनेशनल लॉ, इंटरनेशनल पॉलटिक्‍स, इंटरनेशनल इकोनॉमी, वर्ल्‍ड हिस्ट्री, रणनीतिक अध्ययन व वैश्वीकरण शामिल है। इन विविध विषयों के अध्ययन के बाद, आपको विभिन्न कॉलेज पाठ्यक्रम के अनुसार इस डोमेन में इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। पोस्‍ट ग्रेजुएशन आप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में एमए, जादवपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन में एमए, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में एमए, दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में एमए व क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से इंटरनेशनल रिलेशन में एमए कर सकते हैं।

https://lokdarshan.com/: Career Tips: इंटरनेशनल रिलेशन में हो सकता हे बेहतर करियर स्कोप, जानें किस कोर्स रहेगा बेस्ट करियर

इंटरनेशनल रिलेशन में करियर (Career in International Relations)

सिविल सर्विस (Civil Service)इंटरनेशनल रिलेशन

इंटरनेशनल रिलेशन में कोर्स पूरा करने के बाद आप हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हो सकते हैं।

पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट (Political and Government)

कोर्स के बाद आप एक राजनयिक, खुफिया विशेषज्ञ या राजनीतिक विश्लेषक के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। राजनयिक का कार्य जहां दूसरे देशों में वहां के राजनीतिक व सरकारी अधिकारियों के संपर्क में रहने के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है। वहीं खुफिया विशेषज्ञ एक मिशन के लिए डेटा और जानकारी एकत्र करने और सेना, नौसेना या किसी अन्य सरकारी एजेंसी के साथ काम करने के लिए जिम्मेदार होता है। साथ ही राजनीतिक विश्लेषक का कार्य सार्वजनिक नीतियों का विश्लेषण करने, रिसर्च के लिए विभिन्न राजनीतिक मुद्दों की पहचान करने और विदेशी सरकार की नीतियों पर राजनीतिक नेताओं को सलाह देने के लिए सरकार द्वारा भर्ती किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization)

https://lokdarshan.com/: Career Tips: इंटरनेशनल रिलेशन में हो सकता हे बेहतर करियर स्कोप, जानें किस कोर्स रहेगा बेस्ट करियर

आप इंटरनेशनल रिलेशन विशेषज्ञ के रूप में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, यूरोपीय संघ के विभागों, विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व आर्थिक मंच जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम कर अच्‍छा करियर बना सकते हैं।

एजुकेशन में करियर (Career In Education)

आप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरशिप के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद, छात्र एक विशेष क्षेत्र में अनुसंधान भूमिकाओं और छात्रवृत्ति के लिए पात्र होते हैं, आगे चलकर आप कॉलेजों विश्वविद्यालयों में टीचिंग का कार्य कर सकते हैं।

बिजनेस एंड लॉ (Business and Law)

आप बिजनेस एंड लॉ में भी अच्‍छा करियर बना सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में आप एक लॉबिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं। एक लॉबिस्ट वह व्यक्ति होता है जो आम तौर पर सरकारी अधिकारियों के सामने अपने संगठन या संस्थान का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं इंटरनेशनल एडवोकेट अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून, वित्त और बैंकिंग से निपटते हैं और दो देशों के बीच विवादों की मध्यस्थता भी करते हैं।

https://lokdarshan.com/: Career Tips: इंटरनेशनल रिलेशन में हो सकता हे बेहतर करियर स्कोप, जानें किस कोर्स रहेगा बेस्ट करियर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button