मध्य प्रदेशस्वास्थ्य
Trending
ईद ,अक्षय तृतीया एवं परशुराम जी के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल को कोलार रोड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं फिजियोथेरेपी केम्प आयोजित किया गया
ईद ,अक्षय तृतीया एवं परशुराम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल कोलार रोड पर राजहर्ष D एवम F सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर मे अनुपम हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं फिजियोथेरेपी केम्प आयोजित किया गया जिसमे डॉ अमित तिवारी (जनरल सर्जन), डॉ परितोष, डॉ लारेंस, डॉ मोहित , डॉ हिताली व डॉ हर्षिता ने फिजियोथेरेपी सम्बन्धी जानकारियां एवं परेशानियां दूर की यह शिविर डॉ धीरज शुक्ला एवम डॉ अनिल वलेचानी के मार्गदर्शन एवम विवेक रावल जी एवं गजेंद्र जी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस शिविर में रहवासियों को स्वास्थ्य एवं फिजियोथेरेपी के बारे में जानकारी दी गयी ।