मध्य प्रदेशराष्ट्रीय
Trending

सोमवार 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री का विंध्य दौरा, सियासी है मायने

रीवा (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र रीवा आ रहे हैं, वे यहां एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रवास को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में आयोजन के दौरान पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। ई-ग्राम स्वराज, सरकारी ई-मार्केट प्लेस एकीकरण का उद्देश्य पंचायतों को ई-ग्राम स्वराज प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए जीईएम के माध्यम से अपने सामानों और सेवाओं की विपणन में सक्षम बनाना है।
सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ‘विकास की ओर साझे कदम’ अभियान का भी शुभांरभ करेंगे। समावेशी विकास पर केंद्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे। इन कार्ड को सौंपने के साथ ही देश में स्वामित्व योजना में लगभग एक करोड़ 25 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए जा चुके होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिन परियोजनाओं को समर्पित किया जाएगा, उनमें मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रवास को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह ऐसा इलाका है, जहां विधानसभा की 30 सीटें हैं, जहां पिछले चुनाव में भाजपा ने 24 स्थानों पर जीत दर्ज की थी। इस समय भाजपा के लिए यहां से जमीनी फीडबैक अच्छा नहीं आ रहा है, लिहाजा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की इस क्षेत्र पर पैनी नजर है।
–आईएएनएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button