छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

CHHATTISGARH NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना के 449 निर्माण का कार्य पूर्ण किए गए

जिले की नगर पंचायत बेरला में राज्य शासन द्वारा अभी तक 761 आवास विभिन्न डी.पी.आर. में स्वीकृत किये गए हैं जिसमें अभी तक 449 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। नगर पंचायत बेरला में प्रधानमंत्री आवास योजना के 60 फीसदी आवास पूर्ण हो चुके है। माह जुलाई के अंत तक 25 आवास निर्माण कार्य भई पूरा हो जाएगा। आवास पाकर हितग्राही काफी खुश है। नगरीय प्रशासन के सचिव डॉ. अय्याज तंबोली एवं कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में लगातार आवास निर्माण प्रगति की निगरानी की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के मार्च में 231 आवास मार्च में स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रारम्भ किये गए हैं। जिससे आवास निर्माण में लगातार प्रगति आ रही है और वर्तमान में 193 आवास फाउंडेशन, लिंटल एवं रूफ लेवल में चल रहे हैं। आवास पूर्ण उपरान्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पूर्ण आवास धारकों को आवास वृक्षारोपण के लिए पौधे भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिससे उन्हें यादगार के तौर पर रोपित किया जाकर सोशल मीडिया में दिखाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुल आवास में 449 आवास पूर्ण किये गए हैं जिसमें आज तक बारह करोड़ चार लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका गया है। भुगतान लंबित नहीं होने से शासन की महती योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे ने बताया है कि माह जुलाई में लगभग 25 आवास पूर्ण हो जाएंगे इसके साथ ही जिन्होंने आवास प्रारंभ नहीं किया है उनसे चर्चा कर प्रारम्भ करने प्रेरित किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन के सचिव डॉ. अय्याज तंबोली एवं कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में लगातार आवास निर्माण में प्रगति प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button