CG NEWS:-14 अगस्त के दिन विभाजन विभीषिका दिवस मनायेगी भाजपा
दुर्ग-“देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता। नफरत और हिंसा के वजह से हमारे लाखो बहनो और भाइयो को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगो के संघर्ष और बलिदान के याद मे 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दुर्ग में दिनांक 14 अगस्त 2023 को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत अपरान्ह 03:00 बजे शहीद (ग्रीन) चौक से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी, जिसका समापन सिंधु भवन, सिंधी कॉलोनी में होगा।
अपरान्ह 04:00 बजे सिंधु भवन, सिंधी कॉलोनी में भारत विभाजन विभिषिका से उत्पन्न लोमहर्षक परिस्थितियों से संघर्ष करने वाले परिवारों का अभिनंदन किया जाएगा, उक्त कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि :- मान. विजय बघेल जी, सांसद, विशेष अतिथि मान. जितेन्द्र वर्मा जी, अध्यक्ष- जिला भाजपा दुर्ग, मान. श्रीचंद लेखवानी(चार्टर्ड अकाउंटेंट),धनराज ज्ञानचंदानी,आसन दास मोहनानी,अध्यक्ष सिंधी पंचायत होंगे। विभाजन विभीषिका दिवस मनाने लिए मान. अजय तिवारी को कार्यक्रम संयोजक,दिनेश पाटिल एवं मुरली सचदेवा को कार्यक्रम सह-संयोजक बनाया गया है।