छत्तीसगढ़

अभिनंदन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य नियुक्त

d69d2886 1056 46f5 8468 1e5a05036748

बिलासपुर। राज्य विकास समन्वय व निगरानी समिति (राज्य स्तरीय दिशा समिति)में भारत सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी श्री अभिनंदन सिंह राज्य स्तरीय सदस्य के रूप में नियुक्त हुए हैं। राज्य स्तरीय दिशा कमेटी केंद्र और राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी होती है व इस समिति की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा होती है । राज्य स्तरीय दिशा समिति द्वारा केंद्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के समन्वय और निगरानी का अधिकार होता है l इस उच्च स्तरीय समिति में राज्य के चीफ सेक्रेटरी मेंबर सेक्रेटरी होते हैं और पक्ष विपक्ष के चुने हुए सांसद विधायक और सचिव स्तर के चयनित अधिकारी सदस्य होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यानुसार केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत खर्च की जाने वाली सार्वजनिक निधियों के अधिकतम उपयोग के संदर्भ में व्यय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय दिशा समितियों की परिकल्पना की गई है जो केंद्र और राज्य के बीच में समन्वय और निगरानी करके योजनाओं का सुचारू रूप से पालन कर सकें। अभिनन्दन सिंह के पिता s.d. सिंह रिटायर्ड कर्मचारी और माता c.k सिंह बिलासपुर से स्कूल की रिटायर्ड प्रधान पाठिका रहीं हैं और दो बहनें बंगलौर में मल्टीनेशनल कंपनीज में कार्यरत हैं।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button