मध्य प्रदेशराज्य

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधीजी को दी पुष्पाजंली

झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्थानीय फव्हारा चौक पर गांधीजी क मूर्ति को कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंली अर्पित कर श्रृद्वाजंली अर्पित की गई ।  तथा महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके सम्मान में नारे लगाये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि आज अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधीजी की 77 पुण्यतिथि है पुरा देश उनको आज याद कर रहा है क्योकि उनके कारण ही देश को आजादी प्राप्त हुई थी। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने  ने महात्मा गांधी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर अपनी श्रृद्वांजली दी तथा अपने संदेश में कहा कि सभी की आरे से पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन सत्य , सद्वभाव और समानता पर आधिरित उनकी जीवन और आदर्श हम सभी केलिए सैदव प्रेरणापुजं बना रहेगा। 
    f34c72c3 fb7e 48e8 8c22 bbec06334181 

इस अवसर पर झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने भी बापू की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हे भावभीनी श्रृद्वांजली अर्पित की तथा कहा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है  आज का दिन शहीद दिवस की रूप में मनाया जाता है, यह दिन आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों के आदर्शो और कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देते है । गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, ने भी माला पहनाकर गांधीजी की श्रृद्वांजली अर्पित की । श्रृद्वाजंली कार्यक्रम में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी सहित एनएसयुआई के अध्यक्ष नरवेश अमलियार, ब्लाक अध्यक्ष काना गुण्डिया,युवक कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू कटारा, रूपसिंह डामोर, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, लोकेन्द्र बिलाल,ब्लाक युका अध्यक्ष आयुष ओहारी ऋर्षी डोडियार, जितेन्द्र शाह,भारू मावी, निलेश गणावा, विनोद गणावा,महिला कांग्रेस से गौरी कटारा, सुनिता अलावा, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व  सरंपचगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button