खेल

राहुल द्रविड़ का ऑटो ड्राइवर से बहस करते हुए वायरल वीडियो: बेंगलुरु में हुआ हादसा, जाने क्या है मामला?

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लोडिंग ऑटो के ड्राइवर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र का है। द्रविड़ की कार की एक मालवाहक ऑटो से टकरा गई थी, जिसके बाद सड़क पर उनके और ड्राइवर के बीच बहस हुई। वीडियो में देखा जा रहा है कि द्रविड़ उस ड्राइवर से कहते हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया है।

राहुल द्रविड़ की कार का बीच सड़क हुआ एक्‍सीडेंट
दरअसल, राहुल द्रविड़ बीते दिन यानी 4 फरवरी को एक सड़क हादसे में शामिल हुए, जो बेंगलुरु के कन्निंघम रोड पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भारतीय एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की तरफ जा रहे थे। जब ट्रैफिक में फंसी उनकी कार को एक ऑटो रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी देर तक गर्मा-गर्मी हुई, जिसमें "ब्रेक्स" शब्द का भी जिक्र हुआ। द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया और फिर घटना स्थल से चले गए। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई। यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई।

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की 'दीवार' कहा जाता था। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मैच जिताऊं पारियां खेली। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे, 1 टी20 इंटरनेशनल और 89 आईपीएल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 164 मैचों में 13288 रन बनाए। वनडे में 344 मैचों में 10889 रन बनाए, जबकि आईपीएल में उन्होंने 2174 रन बनाए। बल्लेबाजी ही नहीं राहुल द्रविड़ ने कोचिंग के तौर पर भी खूब नाम कमाया। टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग के दौरान साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button