IND vs AUS: भारत के पास इंदौर में सीरीज जीतने के साथ WTC फाइनल में पहुंचने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर अपने दबदबे को कायम रखते हुए बुधवार से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में एक और टेस्ट सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त पर है। अगर भारतीय टीम होल्कर स्टेडियम में जीत हासिल करने में सफल रहती है तो उसकी घरेलू मैदान पर न केवल यह लगातार 16वीं सीरीज जीत होगी, बल्कि वह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत के साथ सीरीज में वापसी की होगी।
शीर्षक्रम पर बड़ा दारोमदार
भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी को लेकर दुविधा की स्थिति है। टीम मैनेजमेंट इस सोच में है कि केएल राहुल और शुभमन गिल में किस बल्लेबाज को कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतारा जाए। राहुल अब टीम के उपकप्तान नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट को उन पर काफी विश्वास है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट उन्हें फॉर्म में वापसी का एक और मौका देने चाहते हैं। इस सीरीज में एकमात्र शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है।
यदि भारतीय टीम पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरती है तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर बनाने के लिए परिस्थितियां आदर्शपूर्ण होंगी। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल न केवल गेंद से योगदान दे रहे हैं बल्कि खूब रन भी बना रहे हैं।
हालांकि, हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों से बड़े योगदान की अपेक्षा नहीं की जा सकती, ऐसे में मुख्य दारोमदार शीर्षक्रम के बल्लेबाजों पर ही होगा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के स्वीप शॉट खेलने की रणनीति के उलट भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान स्पिनरों के सामने परंपरागत तरीके अपनाए। रोहित ने अपना फुटवर्क दिखाया तो मध्यक्रम में विराट कोहली आत्मविश्वास से खेलते दिखे हैं। अपने सौवें टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 31 रन उन्हें तीसरे टेस्ट में बेहतर करने के लिए और विश्वास जगा सकते हैं।