Earthquake: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में फिर आया भूकंप, 4.0 से ज्यादा रही तीव्रता
अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि मंगलवार तड़के अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। जबकि ताजिकिस्तान में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, ताजिकिस्तान में मंगलवार सुबह करीब 5:32 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
कुछ दिन पहले भी ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। इसके बाद 26 फरवरी को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.3 थी और भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में थी।
तुर्किये में 5.6 तीव्रता का ताजा भूकंप, एक की मौत
तुर्किये में सोमवार को 5.6 तीव्रता के भूकंप ने एक बार फिर देश को हिलाकर रख दिया। तीन सप्ताह बाद इस भीषण भूकंप ने क्षेत्र को तबाह करते हुए कुछ और इमारतों को जमींदोज कर दिया। इनमें से कुछ इमारतें पहले ही क्षतिग्रस्त थीं, जो सोमवार को गिर गईं। इस दौरान एक मौत भी हो गई और 69 अन्य घायल हो गए। सोमवार का भूकंप मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था। येसिलर्ट के महापौर मेहमत सिनार ने ‘हैबरटर्क टेलीविजन’ को बताया कि कस्बे में कुछ इमारतें ढह गई हैं। मालत्या हालिया 7.8 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित रहा है।
भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए खिलौनों की बौछार
तुर्किये में भयावह भूकंप ने हजारों की जान ले ली। ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में बहुत कुछ दब गया। इस्तांबुल में हुए सुपर लीग मैच के दौरान दर्शक खिलौने लेकर आए थे। उन्होंने मैच के बाद इन्हें मैदान में उछाल दिया, ताकि ये खिलौने भूकंप पीड़ित बच्चों तक पहुंच सकें।