BHOPAL NEWS : इतनी धूप हीट स्ट्रोक के कारण 25 लोगों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल……पढ़े पूरी रिपोर्ट
BHOPAL NEWS : मध्य प्रदेश में गमरी का मिजाज़ दिन ब दिन और भी सख्त होता जा रहा है | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी यही हाल है, भोपाल में पारा 41 डिग्री के पार जा पंहुचा है | अचानक बड़ी गर्मी से भोपाल वासी परेशान हो गए हैं | दोपहर में धुप इतनी तेज है की कई युवा चलते चलते गिर रहे है |
BHOPAL NEWS : भोपाल में तेज धुप की वजह से गिर रहे युवा……
राजधानी में गर्मी के वजह से जेपी हॉस्पिटल और हमीदिया हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक और डायरिया के मरीज बढ़ रहे है, भोपाल में पारा 41 डिग्री के पार जा पंहुचा है | तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के बहुत केस सामने आ रहे है | शुक्रवार को इन दोनों शासकीय हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक और डायरिया के 20 से 25 मरीज आए |
इन मरीजों में चक्कर, उलटी, दस्त, बुखार,सांस लेने में तकलीफ और आँखों में जलन के लक्षण नजर आए | आशिमा बिल्डिंग के पास दो युवक तेज धुप के कारण चक्कर खा कर गिर गए उन्हें तुरंन्त हॉस्पिटल ले जाया गया
यह भी पढ़े :MADHYA PRADESH NEWS : अब जनता को अपने कार्यों के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर