छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: युवती से करता था रेप, फिर कर दिया मर्डर

मुंगेली। अपराध करने वाला कितना ही शातिर क्यों न हो अपने पीछे कुछ न कुछ सुराग छोड़ ही जाता है और पुलिस अपराधी तक पहुंच जाती है. ऐसे ही अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में मुंगेली पुलिस को कामयाबी मिली है. यहां आरोपी ने युवती को नौकरी लगाने के नाम पर पहले तो झांसे में लिया और फिर प्रेमजाल में फंसाकर दैहिक शोषण करना शुरू कर दिया. वहीं नौकरी नहीं लगाने पर युवती ने जैसे ही विरोध जाताना शुरू किया. आरोपी ने कत्ल का प्लान करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने बताया कि 9 फरवरी को चौकी खुड़िया क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुल्लापुर फॉरेस्टगार्ड सचिन सिंह राजपूत ने सूचना दी कि दुल्लापुर परिसर के भार पथना (स्थायी नाम) के पास एक अज्ञात महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी है कि सूचना पर खुड़िया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे, जिस पर भार पथना पहाड़ी के दो चट्टान के बीच में एक अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया और चट्टानों में खून के धब्बे तथा आसपास के पेड़ में लाल छिट्टेदार चुनरी बंधा हुआ मिला. वहीं मृतिका के हाथ में एल लिखा हुआ पाया गया। मृतिका का शव दो-तीन दिन पुराना होना प्रतीत हुआ.

प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्कॉवड टीम एवं फारेंसिक टीम के द्वारा कराया गया. चूंकि मृतिका की पहचान नहीं हो पाई थी, अतः आसपास के ग्रामीणों के द्वारा शव की शिनाख्तगी कराई गई तथा जिला मुंगेली सहित जिले से लगे बार्डर जिला बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, को सूचना दी गई. जिस पर जिला बिलासपुर के थाना कोटा में दर्ज गुम इंसान का ही शव होने के संबंध मे संदेह होने पर थाना कोटा और मृतिका के परिजनों से शव की पहचान कराई गई. जिस पर मृतिका के भाई ने मृतिका के शव को देखकर दाहिने हाथ में एल लिखा हुआ गोदना, कान की बाली, गले में लाल धागा, फुल शर्ट को देखकर अपनी बहन के रूप में पहचान किया. जिसके बाद पंचानामा कार्रवाई कर मृतिका के शव को सीएचसी लोरमी पोस्टमार्टम के लिए सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया

पीएम रिपोर्ट के अनुसार हत्या का प्रकरण होने से लोरमी थाने में अपराध कायम किया गया. वहीं पुलिस आरोपी की पतासााजी के लिए टीम गठित की. जिसके बाद प्रकरण में तकनीकी एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज निरीक्षण, कॉल डिटेल एनालिसिस और पूछताछ की कार्रवाई प्रारंभ की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button