राज्य

दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का तांडव किसी के 6 करोड़ गए तो डॉक्टर साहब के 80 लाख

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जहां जीवन की रफ्तार तेज है, वहीं साइबर अपराधियों ने धीरे-धीरे अपना जाल बिछा रखा है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के सुनहरे सपने दिखाकर, ये ठग लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। हाल ही में सामने आए दो मामलों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि साइबर अपराध कितने खतरनाक हो सकते हैं। हौज खास के एक रहने वाले एक शख्स को जब एक अनजान नंबर से मैसेज आया, तो उसे लगा कि किस्मत ने उस पर मेहरबानी की है। मैसेज में शेयर मार्केट में दौलत बनाने का आसान तरीका बताया गया। एक झटके में वह एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंस गया और कुछ ही दिनों में उसके 6 करोड़ रुपये डूब गए। द्वारका में रहने वाले एक डॉक्टर की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उसे एक अमेरिकी निवेश फर्म का ऑफर मिला। डॉक्टर ने फर्म की वेबसाइट पर अपना नाम ढूंढकर उसे सही मान लिया और बिना किसी शक के लाखों रुपये निवेश कर दिए। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे एहसास हुआ कि वह एक बड़े घोटाले का शिकार हो गया है। ये दोनों मामले एक ही बात की ओर इशारा करते हैं कि ठग लोगों की लालच का फायदा उठाते हैं। वो उन्हें आसान और तेज तरीके से पैसा कमाने का झांसा देते हैं और फिर धीरे-धीरे उनके विश्वास को तोड़कर उन्हें लूट लेते हैं।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button