मध्य प्रदेशराज्य

नवरात्र पर महंगाई की मार

भोपाल। नवरात्र का त्योहार शुरू होने के साथ ही नौ दिनों तक श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में डूब गए हैं। इसी बीच, महंगाई का असर साफ दिख रहा है। महंगाई की वजह से जहां माता रानी की पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री के दाम में इजाफा हुआ है, वहीं व्रत रखने के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले फलाहार के दामों में वृद्धि हुई है। इससे निम्न आय वर्ग वालों को भगवान की पूजा करना भी महंगा पड़ गया है।
तेल के दामों में इजाफा 15 दिन पहले ही इजाफा हुआ है। वहीं, नारियल की आवक कम होने से एकदम दाम बढ़े हैं। बाजार में मंदिर में चढ़ाए जाने वाली वस्तुएं तेल, घी, फल, माता की चुनरिया, श्रृंगार पेटी, नारियल समेत तमाम वस्तुओं की कीमतों में उछाल आया है। माता को चुनरी चढ़ाने के लिए अब 25 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आम लोगों में पूजन सामग्री के महंगा होने को लेकर रोष है। फुटकर में सूखे नारियल के दामों में इजाफा हुआ है। पहले फुटकर नारियल जहां 15 रुपये तक आता है। इस साल उसके दाम 25 रुपये हैं। माता रानी के पूजन के उपयोग में आने वाले सामग्री पर भी महंगाई का असर पड़ा है। पहले जो 120 ग्राम का गिली धूप का पैकेट 70 रुपये का आता था, उसका वजह से साल 100 ग्राम कर दिया गया, दाम वहीं 70 रुपये रखे हैं।कपूर, अगरबत्ती, सिंदूर सहित अन्य के दामों को तो यथावत रखा, लेकिन उनके पैकेट छोटे कर दिए हैं।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button