अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप को बड़ी राहत, चुनाव जीतते ही जज ने पोर्न स्टार समेत सभी आपराधिक मामलों की कार्यवाही पर रोक लगाई…

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर वाइट हाउस में वापसी कर रहे हैं।

इस बीच उन्हें बड़ी राहत भी मिली। मंगलवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने ट्रंप के खिलाफ पहले से तय आपराधिक मामलों पर कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

इसमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने का मामला भी शामिल है।

मंगलवार को सार्वजनिक किए गए एक दस्तावेज से पता चला है कि न्यूयॉर्क स्टेट के न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पहले से तय आपराधिक मामले में कार्यवाही रोक दी है।

जज जुआन मर्चेन को मंगलवार तक यह तय करना था कि सुप्रीम कोर्ट के जुलाई के फैसले के कारण ट्रंप की सजा रद्द की जा सकती है या नहीं। ट्रंप को 26 नवंबर को सजा सुनाए जाने की भी योजना थी।

वजह क्या है

मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय के अभियोजकों ने रविवार को जज मर्चेन को एक ईमेल भेजा था, जिसमें अपील की गई थी कि ट्रंप की 5 नवंबर की चुनावी जीत के बाद जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण समारोह है। व्यस्तता के कारण अभियोजन पक्ष ने जज से सभी मामले में कार्यवाही फिलहाल रोकने की अपील की थी।

अभियोजकों ने कहा, “हम इस बात से सहमत हैं कि ये अभूतपूर्व परिस्थितियां हैं।” जज मर्चेन ने मामले की सभी कार्यवाही पर 19 नवंबर तक रोक लगा दी है।

ट्रंप पर कौन-कौन से मामले

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों का क्या होगा? उनके खिलाफ पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को गुपचुप धन देकर रिकॉर्ड में हेरा-फेरी करना, दस्तावेजों का दुरपयोग करना और चुनाव में हस्तक्षेप समेत 34 आपराधिक मामले शामिल हैं।

The post ट्रंप को बड़ी राहत, चुनाव जीतते ही जज ने पोर्न स्टार समेत सभी आपराधिक मामलों की कार्यवाही पर रोक लगाई… appeared first on .

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button