रायपुर। राजधानी में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचने वाले 2 लोगो को गिरफ़्तार किया हैं, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन बरामद की हैं, आरोपियों के पास सिरप को रखने का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं पाया गया जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गयी.
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक, गोलबाजार थाना पुलिस को मुखबिर से आरोपियों द्वारा नशीली कफ सिरप को खपाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर शेख शाहरूख एवं सौरभ गरेवाल को पकड़ा, दोनों आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली सिरप की 43 शीशी बरामद हुई, सिरप रखने के संबंध में जब उनसे वैध दस्तावेज या अन्य कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो दोनों पुलिस को गलत बयानबाजी करते हुए गुमराह करने का प्रयास करने लगे.
पुलिस को मामला समझने में देर नहीं लगा और उन्होंने दोनों आरोपियों के पास मौजूद प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन, 1 मोबाइल और सिरप बेचने के बाद जमा करीब 25 हज़ार रूपये जब्त कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा धारा 21(सी) के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया हैं.
पकड़े गए दोनों आरोपी शेख शाहरूख (34 साल ) पिता स्व. शेख रासिद चिश्तिया नगर गार्डन के पीछे थाना टिकरापारा और सौरभ गरेवाल (35 साल ) पिता स्व. जीवन लाल गरेवाल विकास विहार काॅलोनी रायपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.