Bhopal Railway Station: 7 करोड़ से बनाई गई स्टेशन की नयी बिल्डिंग,7 मई को लोकार्पण
Table of Contents
- किड्स ज़ोन से लेकर फ़ूड ज़ोन तक सारे काम पूरे
- भोपाल की ऐतिहासिक इमारतों के साथ बोद्धकालीन चित्रकला से सजाया गया Bhopal Railway Station
- आज करेंगे रेलवे जीएम नयी बिल्डिंग का निरक्षण
7 मई को होगा नयी बिल्डिंग का लोकार्पण.Bhopal Railway Station पर बनाई गई 7 करोड़ की नयी बिल्डिंग में बुकिंग काउंटर से ले कर इनक्वायरी काउंटर की टेस्टिंग रेलवे प्रसाशन ने कर ली है। नयी बिल्डिंग में स्टेशन मैनेजर,कमर्शियल स्टेशन मैनेजर,हेड टीसी ऑफिस के अलावा बेबी फीडिंग भी बनकर तैयार है। आज रेलवे जीएम श्री सुधीर गुप्ता स्टेशन की नयी बिल्डिंग का जायज़ा लेंगे।
लॉकर व डिजिटल लॉकर्स
दाईं तरफ़ ही लॉकर व डिजिटल लॉकर रूम बनाये गये है। जिसे तीन माह पूर्व की शुरू कर दिया गया था। साथ ही यहाँ वाल पर पैसेंजर गाइडेंस बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को मौजूद सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।
- ◦ 60-70 हज़ार यात्री औसतन Bhopal Railway Station पर रोज़ाना आते है
- ◦ 145 ट्रेन स्पेशल सहित रोज़ाना गुजरती है
दाईं तरफ़ ही ऑफिस,फ़ूड जोन और फ़ीडिंग रूम
गेट के दाईं तरफ़ ही कमर्शियल ऑफिसर और स्टेशन मैनेजर के चेंबर बनाये गये है। साथ ही फ़ूड जोन छोटा सा ग्लास चैम्बर है। ऑफ़िसर्स से चैम्बर के पास ही फ़ीडिंग रूम और किड्स जोन बनाया गया है।
यह भी पढ़े:भोपाल के कोलार डेम रोड पर जंगली भालू