छत्तीसगढ़
RAIPUR NEWS:आज रायपुर स्टेशन में नही रुकेगी एक भी ट्रेन………रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! जाने क्या है वजह?
RAIPUR : छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नही ले रही है | इसी बीच खबर आई है की मंगलवार को एक भी ट्रेन रायपुर में नही रुकेगी उसके बदले सभी ट्रेनें उरकुरा में रुकेगी | मेगा ब्लाक के चलते सोमवार को भी बहुत सी ट्रेनों को रद्द किया है,वहीँ बहुत सी ट्रेन देरी से चल रही है,जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है |
रेलवे द्वारा यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग की सूचना भी ठीक तरह से नहीं दी जा रही है | हेल्प डेस्क का भी ठीक से परिचालन नही हो रहा है | यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंतों प्रतीक्षा कर रहे है, जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का समना कर रहे है | यात्री ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के सम्बन्ध में 0771-2252500 में फोन कर जानकारी ले सकते है|