जिले की 3 लाख से अधिक लाडली बहनों के खाते में आए एक हजार रूपए
आज का दिन लाडली बहनों के लिए जिंदगी भर के लिए यादगार बनेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने सपनो की योजना को सोमवार को पंख लग गए हैं। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों के प्रति अपने भाई होने का फर्ज अदा करने के लिए 10 जुलाई को सभी बहनों के खाते में 1 हजार रुपए की दूसरी किश्त की सौगात दी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में सामाजिक क्रांति और महिला सशक्तिकरण की नई पहचान बन गई है। यह देश को अपने तरह की पहली योजना है जो महिलाओं को सीधे लाभ दे रही है और उनके जीवन में नई खुशियों की बाहर है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और मार्गदर्शन में योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है।
इस योजना के तहत लाडली बहनों को एक साल में 12 हजार की राशि उनके खाते में जमा होंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त का बटन दबाकर आहरण किया। इस दिन को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए भोपाल के सभी नगर निगम वार्डों सहित जिले की सभी 216 ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
भोपाल के वार्ड क्रमांक 78 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण को देखा एवं सुना। इस अवसर पर भोपाल लाडली बहनाओं के चेहरे पर दूसरी किश्त मिलने की एक अलग ही खुशी थी। भोपाल के वार्ड क्रमांक 25 दशहरा मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री वी.डी.शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।