राज्य

समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ केजरीवाल के लिए प्रचार में उतरे अखिलेश यादव

दिल्ली: दिल्ली चुनाव में तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. कांग्रेस जो कुछ समय पहले तक केजरीवाल के साथ थी. वो भी अब केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही है. इस पूरी लड़ाई में अगर आम आदमी पार्टी का कोई साथ दे रहा है तो वो है समाजवादी पार्टी. अखिलेश यादव ने चुनाव के पहले ही समर्थन का ऐलान कर दिया था. तो वहीं अब सपा प्रमुख अपने सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल लिए वोट मांगने दिल्ली की सड़को पर उतरने वाले हैं.

30 जनवरी को रोड शो
केजरीवाल और अखिलेश यादव का रोड शो 30 जनवरी को होने वाला है. जिसमें केजरीवाल के लिए अखिलेश यादव वोट मांगते नजर आएंगे. इसके अलावा सपा के कई सांसद भी इस चुनाव प्रचार में केजरीवाल और अखिलेश के साथ मौजूद रहेंगे. कैराना से सांसद इकरा हसन भी APP के लिए प्रचार करेंगी. सपा प्रमुख की ये चुनावी जनसभाएं रिठाला और खिलाड़ी में आयोजित की जाएगी. यहां वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे.

केजरीवाल को अखिलेश और ममता का मिला साथ
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को अखिलेश का साथ मिलना एक तरह से इंडिया गठबंधन के साथ होने का सबूत है. टीएमसी भी आम आदमी पार्टी का साथ दिल्ली चुनाव में दे रही है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि जब इंडिया ब्लॉक बना था, तब उन्होंने तय किया था कि जहां क्षेत्रीय दल मजबूत होंगे, उन्हें बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में उतारेंगे. कांग्रेस, आप और सपा भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग लड़ रही हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस मिलकर लड़ी थीं

5 फरवरी को दिल्ली में होगी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी होगी. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. मतगणना 8 फरवरी के दिन की जाएगी. यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस भी मजबूती के साथ यहां चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है.

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button