मध्य प्रदेश
Trending

MP NEWS : VANDE BHARAT EXPRESS में शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में यात्रा कम क्यों ?

  • प्रज्ञा तैलंग

MP NEWS : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच 2 अप्रैल से VANDE BHARAT EXPRESS शुरू हुई और VANDE BHARAT EXPRESS में लगभग 60 से 65 प्रतिशत यात्रियों ने यात्रा की, जबकि वहीं शताब्दी एक्सप्रेस में अप्रैल माह में ही 80 से 85 प्रतिशत यात्रियों ने यात्रा की। वहीं राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 5 हवाई जहाजों में 70 प्रतिशत यात्री भोपाल से दिल्ली रवाना हुए।

अप्रैल माह में VANDE BHARAT EXPRESS की तुलना में शताब्दी एक्सप्रेस और फ्लाइट्स की सीटें फुल क्यों हैं ?

VANDE BHARAT EXPRESS लग्जरी एवं सर्वसुविधा युक्त है लोग इसका किराया न देखकर इसमें सफर करना पसंद कर रहे हैं यदि वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार को भी चलाया जाए तो यह शताब्दी एक्सप्रेस से आगे पहुंच जायेगी। भोपाल से दिल्ली के लिए साप्ताहिक व स्पेशल रेलें छोड़कर लगभग 25 रेलें चल रही है। वहीं अगर देखा जाए तो फ्लाइट से डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंच जाते है, VANDE BHARAT EXPRESS में शताब्दी के मुकाबले डेढ़ घंटे का समय कम लगता है परंतु फ्लाइट के ट्रेफिक में अंतर आने की संभावना कम है। इसी कारण शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 9 घंटे में, वंदे भारत से 7 घंटे में और फ्लाईट से सवा से डेढ घंटे का समय दिल्ली जाने में लगता है। 

यह भी पढ़े :BHOPAL NEWS : इतनी धूप हीट स्ट्रोक के कारण 25 लोगों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल……पढ़े पूरी रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button