टीकमगढ़ : राज्य लोकसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 टीकमगढ़ जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न प्रथम पाली में 1659 तथा द्वितीय पाली में 1649 अभ्यर्थी परीक्षा में हुये शामिल
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर 21 मई 2023 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की गई। जिला मुख्यालय निवाड़ी में कुल 797 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय के 3 केन्द्रों पर उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित हुये। कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी एसडीएम निवाड़ी श्री आरएस मरकाम ने संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया।
जिला मुख्यालय निवाडी में प्रथम पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 निवाड़ी, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 अम्बेडकर चौराहा निवाड़ी, तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी तिगैला जिला निवाड़ी में कुल 797 परीक्षार्थियों में से 592 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 205 अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में तीनों परीक्षा केन्द्रों में 589 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।