टीकमगढ़ : वनवासी लीलाओं के तहत भक्तिमती शिवरी का हुआ मानस मंच में मंचन
धर्म व संस्कृति से जनजातियों को जोडक़र रखने के लिए मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में 21 से 23 मई, 2023 तक भक्तिमती शबरी, निषादराज गुहा और लछमन चरित वनवासी लीलाओं पर केन्द्रित तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज स्थानीय मानस मंच में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय एवं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा भक्तिमती शवरी की लीलाओं की पटकथा आधारित लीला की प्रस्तुति दी गई।
इसके साथ ही तीन दिवसीय वनवासी लीला में 22 मई निषादराज गुह्य और 22 मई को लक्ष्मण चरित्र का कार्यक्रम स्थानीय मानस मंच में शाम 7 बजे से सम्पन्न होगा।