DGCA ने GO FIRST AIRLINE को तत्काल प्रभाव से टिकेट की बिक्री को रोकने का निर्देश दिया है | साथ ही DGCA ने GO FIRST AIRLINE को नोटिस भेजा है जिसमे पुचा गया है की वह सुरक्षित , दक्ष और विश्वसनीय तरीके से परिचालन करने में क्यों विफल रहे | इस बीच NCLT से गो फर्स्ट ने अपील की है की उनकी याचिका पर जल्द फेसला किया जाये | जबकि न्यायाधिकरण ने चार मई को ही याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फेसला सुरक्षित रख लिया था |
GO FIRST AIRLINE का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है रद्द : बता दे की GO FIRST AIRLINE पिछले 17 वर्षो से उड़ान भर रही है, वरिष्ठ अधिवक्ता पी नागेश ने प्रांजल किशोर के साथ प्रधान पीठ में अपील की | उन्होंने न्यायाधिकरण से अनुरोध किया की उसकी याचिका पर जल्द फेसला किया जाए, क्योकि पट्टेदारों ने एयरलाइन के विमान का रजिस्ट्रेशन को रद्द करना शुरू कर दिया है पीठ ने GO FIRST AIRLINE के अनुरोध पर विचार करने की बात कही है | पट्टेदारों ने 20 से अधिक विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही है |