छत्तीसगढ़ की पहली हिन्दी फिल्म ‘ जानकी ’ अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार

रायपुर
छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिन्दी फिल्म जानकी पिछले कुछ महीनों से विवादों में चल रही थी. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया था. वहीं, अब जल्द ही ये फिल्म एन. माही फिल्म्स ओटीटी में रिलीज होने जा रही है.
बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू ने अपने फेसबूक पर एक पोस्ट शेयर करके सभी को जानकारी दिया है कि फिल्म जानकी जो पहले 13 जून को रिलीज होने वाली थी, वो अब 21 नवंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म पूरे 9 भाषा हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, उड़िया, भोजपुरी, बंगाली, गुजराती, सिंधी, तेलुगू, तमिल में रिलीज होने वाले हैं.
ये है मुख्य कलाकार
फिल्म जानकी-भाग 1 में जानकी के रोल में अनिकृति चौहान और रघु के किरदार में दिलेश साहू नजर आने वाले हैं. इनके अलावा जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे दिखाई देंगे. इस फिल्म को मोहित साहू ने प्रोड्यूसर और एक्शन डिजाइन किया है. गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल और रवि माहवार फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. कौशल उपाध्याय ने फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन किया है. फिल्म के एडिटर गौरांग त्रिवेदी हैं, तो वहीं तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने संगीत दिया है. फिल्म में गायकों की बात करें तो कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज दी है.



